Sultanpur News : किन्नर से प्यार, फिर धोखा... शादीशुदा निकले युवक ने दी धमकी
सुलतानपुर : जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किन्नर से प्रेम का नाटक कर युवक ने न सिर्फ धोखा दिया बल्कि अब उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। पीड़ित किन्नर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली किन्नर इस समय बल्दीराय क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में अपने गुरु के साथ रह रही है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात झुंझुनू में ढोलक बजाने वाले एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन युवक ने यह छुपाया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। जब किन्नर ने शादी की बात की तो युवक उसे अपने घर ले गया, जहां सच्चाई सामने आई। इसके बाद पीड़िता सुलतानपुर लौट आई, लेकिन परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं।
युवक अब उसे फोन कर पैसे मांग रहा है और धमकी दे रहा है। घटना बुधवार शाम की है जब युवक अपने एक साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। पीड़िता ने कहा कि आशीर्वाद के नाम पर सिक्का मांगकर जैसे ही मैं बाहर निकली, दोनों ने मिलकर मुझसे मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवक ने जमीन पर पटक कर गला दबाने की कोशिश भी की। मौके पर मौजूद ड्राइवर के शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े, जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन, कान और नाक की बालियां भी गायब हो गईं। अब उसे युवक से जान का खतरा है। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर मिली LU छात्रा की लाश, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका
