लखनऊ : ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर मिली LU छात्रा की लाश, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी छात्रा, ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी महानगर कोतवाली पुलिस

अमृत विचार : महानगर कोतवाली अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी में ब्वॉयफ्रेंड के कमरे में लविवि की छात्रा (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बेड़ पर पड़ा मिला। इस दौरान ब्वॉयफ्रेंड पवन पर दुष्कर्म के बाद बेटी की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। उधर, पकड़े जाने के डर से पवन परिजनों को चकमा देकर घटनास्थल से भाग निकला। आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। फिलहाल, परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, हजरतगंज कोतवाली अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली युवती लविवि से बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा था। इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। छात्रा के पिता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे बेटी घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकली थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में रहने वाले पवन से उसकी दोस्ती थी। पवन किसी अकादमी में बैडमिंटन कोच है। पिता का आरोप है कि पवन उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ कमरे पर लेकर गया था। जहां आरोपित ने बेटी से दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने उनकी भतीजी को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तब उन्होंने छात्रा को मृत पाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, इसी बीच आरोपित मौके से भाग निकला। इसके बाद आरोपित ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

चचेरी बहन को दी विवाद की सूचना

एसीपी महानगर ने बताया कि छात्रा की चचेरी बहन की निशातगंज में दुकान है। वह पवन को पहचानती थी। चचेरी बहन ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद पवन उसकी दुकान पर पहुंचा और कहने लगा कि छात्रा उससे विवाद कर रही है। गुस्से में छात्रा ने कमरे के बाद दरवाजा भीतर से बंद कर लिया है। यह सुनकर चचेरी बहन पवन के साथ उसके कमरे पर जाने लगी। आरोप है कि इसी बीच पवन चचेरी बहन को चकमा देकर पहले अपने रुम पर पहुंच गया। जब छात्रा की चचेरी बहन पहुंची तब उसने पवन की गोद में छात्रा को पड़ा पाया। इस दौरान पवन ने बताया कि छात्रा ने उसके घर में फंदा लगा लिया है। जिसके बाद चचेरी बहन ने परिजनों को मामले की सूचना दी।

केजीएमयू पहुंचने से पहले ब्वॉयफ्रेंड भागा

चचेरी बहन ने बताया कि वह छात्रा को केजीएमयू लेकर जाने लगी, इस बीच पवन भी उसके साथ था। जैसी पवन को पता चला कि परिजन केजीएमयू पहुंचने वाले हैं। तभी आरोपित बहानेबाजी करने लगा। इसके बाद आरोपित छात्रा की चचेरी बहन को गच्चा देकर बीच रास्ते से ही भाग निकला। केजीएमयू पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने आरोपित से सम्पर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद जाने लगा। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

भाई को किया था आखिरी कॉल, बोला खुदकुशी करने जा रहा हूं

पुलिस सूत्रों की मानें तो, सर्विलांस की मदद से ब्वॉयफ्रेंड की लोकेशन खंगाली जा रही है। हालांकि, पुलिस ने आरोपित के मोबाइल की सीडीआर चेक की। जिसमें पता चला कि आरोपित ने अपने मोबाइल से आखिरी बार भाई को कॉल की थी, उसने बताया कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या के पहलुओं की जांच कर रही है। छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड के कमरे पर आना जाना था। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की पुष्टि होगी। फिलहाल, अभी कुछ भी कह पाना बेहद नामुमिकन है।

यह भी पढ़ें:- जेब से रुपये निकालने के विवाद में रात में फेंके सुतली बम, धमाके से महिला की तबीयत बिगड़ी

संबंधित समाचार