जेब से रुपये निकालने के विवाद में रात में फेंके सुतली बम, धमाके से महिला की तबीयत बिगड़ी
दबंगों ने युवक के घर पर फेंके छह सुतली बम, तीन फटे
Throw twine bombs at home at night : बीकेटी थाना अंतर्गत अस्ती गांव में बुधवार को जेब से रुपये निकालने के विवाद में दबंगों ने एक युवक के घर पर सुतली बम से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला की तबियत बिगड़ गई। जब तक लोग हमलावरों को दबोच पाते वह धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। हालांकि, पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक, अस्ती गांव निवासी सूफियान ने गांव के रहने वाले नदीम, कृष्णा और अंकित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम को वह घर के समीप एक धार्मिक स्थल पर नमाज अदा करने गया था। आरोप है कि इस दौरान नदीम ने साथियों की मदद से उसे बीच रास्ते में रोक लिया और उसकी जेब में हाथ ड़ाल रुपये निकालने का प्रयास किया। दूर रहने की हिदायत पर आरोपितों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। हालांकि, शोर मचाने पर आरोपित उसे धमकी देकर वहां से भाग निकले।
रात साढ़े बजे आरोपितों ने सलाह-मशवरा कर पीड़ित के घर पर छह सुतली बम फेंक दिए, जिसमें तीन बम तेज धमाके से फट गए। पीड़ित ने बताया कि एक बम उसकी भाभी के बिस्तर के पास फट गया। तेज धमाके से भाभी की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन भाभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पीड़ित ने सम्बन्धित थाने में तहरीर देते हुए आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के बाद से आरोपित अपने घर से भाग निकले है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो जांच के लिए भेजा गया फॉरेंसिक लैब
