Kanpur Dehat: एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा, कुराबंदी के लिए किसान से लिए थे चार हजार रुपये
कानपुर देहात, अमृत विचार। कानपुर की भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने महिला लेखपाल को तहसील परिसर आवास पर किसान से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल को कानपुर थाना इकाई ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी किसान व पूर्व प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि उनकी पारिवारिक कृषि भूमि का सरकारी कुराबंदी बंटवारा होना था। जिसके लिए महिला लेखपाल विनीता यादव ने छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद चार हजार रुपये में मामला तय हो गया था। किसान ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ व कानपुर थाना इकाई से कर दी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने किसान को चार हजार रुपये दिए। जिसके बाद किसान सिकंदरा तहसील परिसर में बने लेखपाल के आवास पर पहुंचा और रुपये दे दिए।
इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम लेखपाल को अकबरपुर कोतवाली ले गई। वहां से आरोपी लेखपाल को कानपुर थाना इकाई ले जाया गया। जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। किसान ने बताया कि जमीन पर सरकारी बंटवारा कराने के लिए लेखपाल पिछले छह महीनों से टरका रही थी और पैसो की मांग की थी। कार्रवाई के दौरान सिकंदरा थाना प्रभारी महेश कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे।
