Chitrakoot: आपत्तिजनक रील पोस्ट करने में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी; पाकिस्तान के समर्थन में लगाए थे नाबालिग आरोपियों ने नारे
चित्रकूट, अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक रील पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी से नगरपालिका सभासद पवन बद्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन यह बात सामने आई थी कि इंस्टाग्राम पर कुछ नाबालिग लोगों ने एक रील पोस्ट की है, जिसमें वे लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। जब इसकी पड़ताल की गई तो यह आईडी किंग मुबारक भाई के नाम से बनाई गई है। इस संबंध में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उधर, पता चला है कि आरोपी खोही चौकी अंतर्गत निबुहापुरवा गांव के हैं। इस संबंध में पालिका सभासद पवन कुमार बद्री ने कोतवाली में एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
