बाराबंकी: जमीन के विवाद में फार्मासिस्ट की पीट-पीटकर हत्या, रात में दवा लेने के बहाने दवाखाने में घुसे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के मसौली गांव में अज्ञात लोगों ने एक फार्मासिस्ट की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सत्येंद्र विश्वकर्मा (24) अपने दवाखाने में सो रहे थे तभी रात करीब 12 बजे मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने दवा लेने के बहाने से दरवाजा खटखटाया। 

उसने बताया कि विश्वकर्मा के दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि फार्मासिस्ट ने भागने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने बताया कि बचाने आए एक युवक विवेक चंद्र नाग को भी बदमाशों ने पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल विश्वकर्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि डाडिया मऊ का निवासी सत्येंद्र फार्मासिस्ट का कोर्स करने के बाद घर से दो किलोमीटर दूर मलौली गांव के पास एक साल से निजी दवाखाना संचालित कर रहा था।

विश्वकर्मा की मां गंगोत्री देवी ने बताया कि उनके बेटे का गांव के निवासी संतलाल, किशोर, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर से कई महीनों से जमीन व पेड़ काटने को लेकर विवाद था तथा कुछ दिन पहले इसी विवाद को लेकर झगड़ा भी हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता गंगा प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और दवाखाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचाने करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार