विद्यार्थियों ने सीखे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के गुर
रामनगर, अमृत विचार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काॅउंसलिंग प्रकोष्ठ की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित गुर सिखाए गए। प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने व्याख्यान की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता, आत्मानुशासन व कठिन परिश्रम समेत नवीनतम जानकारी को आत्मसात कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गणित विभाग के शोध छात्र ललित मोहन कांडपाल ने सीएसआईआर, यूजीसी नेट व जेआरएफ आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के तरीकों और रणनीतियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।
उन्होंने नवीनतम पद्धतियों, समय प्रबंधन, पूर्व प्रश्नपत्रों को हल करना, संदर्भ पुस्तकों व ऑनलाइन रिसोर्सेज आदि की महत्ता एवं उपयोग पर चर्चा की। मंच संचालन करियर काॅउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। पचास विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर एवं वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो. एसएस मौर्या, रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो. जेएस नेगी, गणित विभाग प्रभारी डॉ. प्रमोद जोशी, भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. लवकुश चौधरी, डॉ. रिचा पुनेठा, डॉ. पीसी पालीवाल, डॉ. सुभाष पोखरियाल,डॉ. प्रकाश सिंह बिष्ट, डॉ. प्रकाश सिंह व डॉ.रागिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
