पीलीभीत: पुलिस लाइन में एसपी का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश
पीलीभीत, अमृत विचार: एसपी अभिषेक यादव ने सोमवार को पुलिस लाइन में नवागत पुरुष/महिला रिक्रूट आरक्षियों के लिए आवासीय व्यवस्था, मैस, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
महिला रिक्रूट आरक्षियों के बैरक में पर्दे लगाने के लिए कहा। एसपी ने कहा कि आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूरे करा लिए जाएं। नवागत रिक्रूट आरक्षियों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाइक सवार की सांड से टकराकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
