Fake News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फेक न्यूज का चलन तेज, पाकिस्तान वायल कर रहा झूठे वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नयी दिल्लीः भारत ने वायुसेना के श्रीनगर अड्डे पर पाकिस्तानी वायुसेना के हमले की खबरों को अफवाह करार देते हुए लोगों से इस पर ध्यान न दिए जाने की सलाह दी है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि पाकिस्तान परस्त कुछ सोशल मीडिया एकाउंट के जारिए ऐसे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने श्रीनगर में वायुसेना के अड्डे पर हमला किया है।

पीआईबी ने कहा है कि ये वीडियो पुराने हैं और भारत से जुड़े नहीं है। सरकार ने लोगों से अपुष्ट सूचनाओं पर ध्यान न देने की अपील की है।

पीआईबी ने भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर पाकिस्तान के हमले के बारे में सोशल मीडिया के दावों को भी असत्य करार दिया है।

‘सोशल मीडिया पर भारतीय लड़ाकू विमान के दुर्घटना होने की तस्वीरें पुरानी’

सरकार ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर(पीओके) में भारत के आपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य मे सोशल मीडिया पर वायरल उस तस्वीर को पुराना बताया है जिसमें भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान को ध्वस्त दिखाया गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि यह तस्वीर सितंबर 2004 में बाड़मेर (राजस्थान) में भारतीय वायुसेनाके मिग-29 लड़ाकू विमान की दुर्घटना की है।

सरकारी बयान में कहा गया है, “ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान परस्त सोशल मीडिया एकाउन्ट के जरिए एक विमान दुर्घटना की तस्वीर को विभिन्न रूपों में पुन: फैलाया जा रहा है।”

यह भी पढ़ेः भारत के एक्शन डरा पाकिस्तान, बोले पाक के रक्षा मंत्री- भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने को तैयार 

संबंधित समाचार