भारत-पाक में तनाव को देखते हुए अमरनाथ व वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं ने ट्रेन आरक्षण किया निरस्त, इतने लोगो ने लौटाई टिकट
कानपुर, अमृत विचार। कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के मध्य तनाव को देखते हुए अमरनाथ श्रद्धालुओं एवं वैष्णो देवी जाने वाले 1245 से अधिक भक्तों ने ट्रेन का आरक्षण निरस्त करा दिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर कई ट्रेनें जम्मूतवी के लिए गुजरती हैं।
प्रेम नगर निवासी पंकज ने अपने परिवार के साथ जम्मू का आरक्षण एक माह पहले ही कराया था। पंकज अपने बेटी के स्कूल में गर्मी की छुट्टी का इंतजार कर रहे थे लेकिन गुरुवार को भारत-पाक युद्ध की आशंका को देखते हुए अपना आरक्षण रद करा दिया।
कानपुर से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को जम्मू के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलती है। गाड़ी संख्या 22431 प्रयागराज (सूबेदारगंज) से जम्मू जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस कानपुर से गुजरती है। इसी प्रकार 18101 टाटा जम्मू एकसप्रेस, 12469 कानपुर जम्मू एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ही चलती है। इसी प्रकार कई ट्रेनें कानपुर होकर चलती है। गर्मी की छ्ट्टी में बच्चों के साथ कश्मीर घूमने जाने वाले 223 यात्रियों ने भी अपने आरक्षण निरस्त करा दिये।
ये भी पढ़ें- कानपुर के कांशीराम अस्पताल में मरीजों को मिलेगी प्राइवेट वार्ड की सुविधा...काम हुआ शुरू, इन जगहों से आते हैं मरीज
