कानपुर के कांशीराम अस्पताल में मरीजों को मिलेगी प्राइवेट वार्ड की सुविधा...काम हुआ शुरू, इन जगहों से आते हैं मरीज

कानपुर के कांशीराम अस्पताल में मरीजों को मिलेगी प्राइवेट वार्ड की सुविधा...काम हुआ शुरू, इन जगहों से आते हैं मरीज

कानपुर, अमृत विचार। मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को अब प्राइवेट वार्ड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ही प्राइवेट वार्ड की चाह में मरीजों को निजी अस्पताल में जाकर अधिक रुपये खर्च करने होंगे। क्योंकि, अब कांशीराम संयुक्त अस्पताल में ही मरीजों को प्राइवेट वार्ड की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्यवाही तेज कर दी है। साथ ही वार्ड के निर्माण का कार्य पूरा होने और जरूरी उपकरण मिलने के बाद प्राइवेट वार्ड का संचालन शुरू किया जाएगा। 

घाटमपुर, बिधनू, नौबस्ता, जाजमऊ, रामादेवी समेत आदि हाइवे पर होने वाले हादसों में घायल रामादेवी स्थित मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में आते हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इलाज के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में कई मरीज व उनके तीमारदारों की प्राइवेट वार्ड की मांग काफी रहती है, लेकिन अस्पताल के पास प्राइवेट वार्ड नहीं होने से मरीज व उनके तीमारदार को संतोष करना पड़ता है या फिर वह मरीज को वह प्राइवेट अस्पताल ले जाते हैं।

इसको देखते हुए कांशीराम अस्पताल के सीएमएस ने प्राइवेट वार्ड के निर्माण के संबंध में शासन को पत्र लिखा था, जिस पर अनुमति मिल गई है और कॉलेज प्रशासन ने वार्ड के निर्माण की शुरू कर दी है। अस्पताल के प्रशासन के मुताबिक जून माह में मरीजों को प्राइवेट वार्ड की सुविधा मिलने लगेगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. नवनीत चंद्रा के मुताबिक अस्पताल में अभी तक प्राइवेट  वार्ड नहीं थे, जबकि इसकी काफी लंबे समय से मांग हो रही थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। 

प्रतिदिन 500 रुपये किराया, ओटी चार्ज भी लगेगा 

सीएमएस डॉ. नवनीत चंद्रा ने बताया कि अस्पताल में 11 प्राइवेट वार्ड बनाए जाएंगे। एक वार्ड का किराया प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये निर्धारित होगा। इसके अलावा ओटी का चार्ज और कुछ दवाओं का भी चार्ज देना होगा, जिसका शुल्क अभी निर्धारित नहीं है। प्राइवेट वार्ड में मरीज के बेड के अलावा, उनके तीमारदार के लिए एक डबल बेड होगा। इसके अलावा अलमारी, सोफा, कुर्सी व बाथरूम की सुविधा होगी। तीमारदार के पास अपना एक किचन होगा, वह वहां पर भोजन भी बना सकेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी: पैसे मांगने पर दी धमकी, इन पर दर्ज हुई FIR