दो युवकों ने लगाई फांसी, एक की मौत

रामनगर, अमृत विचार: दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगा ली। एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार की सुबह मोहल्ला भवानीगंज निवासी 38 वर्षीय सुरेश अधिकारी पुत्र स्व. पान सिंह ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंदे पर लटके सुरेश अधिकारी को तुरंत नीचे उतारकर उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि दूसरी घटना में ग्राम ढिकुली में पांडे ढाबा नाम से रेस्टोरेंट चलाने वाले 25 वर्षीय मोहित पांडे पुत्र नवीन पांडे निवासी मंगोली, नैनीताल ने रेस्टोरेंट में ही कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहित अपने भाई दीपू के साथ इस रेस्टोरेंट को चलाता था। कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।