सुलतानपुर : पुलिस मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगने से घायल
सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य भाग गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इसके अनुसार गो तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना बल्दीराय पुलिस ने शनिवार रात शारदा सहायक नहर नादा पुल पर जांच शुरू की तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस दल ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों ने उन पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शमीम के दाहिने पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भेज दिया गया। उसने बताया कि दूसरा आरोपी मजूर उर्फ मंजू मौके से फरार हो गया।
बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सावंत ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिये दो टीम गठित कर दी गयी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, खोल और 24 किलो गोमांस व खाल बरामद की हैं।
