आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: खेलते समय तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मल्लेपल्ली। कड़प्पा जिले के एक गांव में खेलते समय तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैडुकुरु अनुभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 10 से 15 वर्ष आयु के ये सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे ब्रह्ममगरी मत्तम मंडल के मल्लेपल्ली गांव में तालाब के पास खेलने गए थे।

 घटना के बारे में प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वे सभी तालाब में खेल रहे थे। तालाब किनारे से 200 मीटर दूर तक केवल कमर तक गहरा है। लेकिन इसके बाद अचानक गहराई 12 से 13 फुट हो जाती है। संभवत: वे बच्चे गहरे पानी में चले गए और तैर नहीं पाए।’’ जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाशना शुरू किया। 

प्रसाद ने बताया कि जब परिजन तालाब पर पहुंचे तो उन्हें बच्चों के कपड़े दिखे जिससे बच्चों के तालाब में डूबने का शक हुआ। काफी तलाशने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे बच्चों के शव बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे। इस बीच, प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। 

संबंधित समाचार