लखनऊ : अखिलेश ने गोमती रिवर फ्रंट से गायब 'विश्वस्तरीय फव्वारों' पर सवाल उठाए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गोमती नदी की बिगड़ती स्थिति को लेकर तीखा हमला बोला और सरकार पर अपनी जिम्मेदारी जनता पर डाल देने का आरोप लगाया। ‘एक्स’ पर एक अखबार की कतरन साझा करते हुए यादव ने भाजपा के शासन मॉडल और नदी की सफाई अभियान में जनता की भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान का मजाक उड़ाया।

अखबार की इस खबर में मुख्यमंत्री द्वारा एक महीने के भीतर गोमती की सफाई पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यादव ने लिखा, ‘‘जनता अब भाजपा की सफ़ाई का कार्यक्रम बना चुकी है, भाजपा की सफाई से सब कुछ अपने आप साफ़ हो जाएगा। जिस जनता के हाथ में मुख्यमंत्री जी जिम्मेदारी का टोकरा थमाकर अपने दायित्व से बचना चाहते हैं वही जनता सरकार से पूछ रही है कि गोमती में लगे विश्वस्तरीय फाउंटेन मतलब विश्वस्तरीय फ़व्वारे कहां गये? कोई आंखों के सामने से चुरा ले गया या बेचकर मिलकर-बांटकर आपस में निपटारा हो गया।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अब अपनी नाकामी का ठीकरा जनता के सिर पर फोड़ने की तैयारी है। 

यह भी पढ़ें:- Bird Flu को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, टीम गठित कर सभी चिड़ियाघर और लायन सफारी में होगी नियमित निगरानी

संबंधित समाचार