पीलीभीत: कलेक्ट्रेट में सपा नेताओं का विरोध प्रदर्शन, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री का मांगा इस्तीफा...जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी महिला सभा की ओर से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जमकर नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में मंत्री विजय शाह से इस्तीफा भी मांगा।

नकटादाना चौराहा पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता गुरुवार सुबह जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अगुवाई में जमा हुए। पहले कार्यालय के बाहर कुछ देर नारेबाजी की गई। इसके बाद वाहनों में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। तिराहा से डीएम कार्यालय तक मार्च निकालते हुए नारेबाजी की गई। फिर परिसर में ही प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बाद बने तनाव के हालात के बाद जारी सीजफायर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सभी में रोष है। 

हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ इंदौर के मानपुर में मुकदमा कायम कर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में फटकार लगा चुका है। मगर, अभी तक मंत्री का इस्तीफ़ा नही लिया गया। सपा नेताओं ने मामले में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया। महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आत्मदाह की चेतावनी के बाद लिखी FIR, विवेचना में तस्वीर होगी साफ...आखिर कौन थे कार सवार? 

संबंधित समाचार