पीलीभीत: आत्मदाह की चेतावनी के बाद लिखी FIR, विवेचना में तस्वीर होगी साफ...आखिर कौन थे कार सवार? 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ और बचाने आए भाई को पीटने के मामले में कई दिन तक चली टालमटोल के बाद आखिरकार कार्रवाई हुई है।  हजारा पुलिस ने मामले में युवती की ओर से छह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हजारा थाने में दी गई तहरीर क्षेत्र के एक युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ 23 अप्रैल की रात झाले में सो रही थीं। देर रात करीब डेढ़ बजे पांच अज्ञात लोग घर में घुस आए और बहन के साथ अश्लील हरकत करने लगे। शोर पर वह जाग गई और विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की।

अवैध असलहा तानकर कान की सोने की बाली छीन ली। दूसरे झाले में सो रहा भाई बचाने आया तो उसको भी पीटा। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के तमाम लोग आ गए। इस पर आरोपी चार पहिया वाहन में बैठकर भागने लगे। कार सफेद रंग की थी और उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। 

उसी वक्त यूपी 112 पर कॉल की गई। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। इसके बाद चली गई। बता दें कि इस मामले में कई दिनों तक जांच चली। पूर्व में सुलह की बात थाना पुलिस की ओर से कही गई। फिर बीते दिनों शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख से भी की गई थी।

इसके अलावा बीते दिनों पीड़ित ने मुख्यमंत्री दरबार में आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी थी। अब कई दिन बाद हजारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसे बीते दिनों दी गई चेतावनी का असर ही माना जा रहा है।

पुलिसकर्मी होने की कही गई थी बात 
इस घटना में एक बात लगातार कही जा रही थी। सफेद रंग के चार पहिया वाहन में सवार होकर आए लोग एक स्पेशल पुलिस टीम के सदस्य बताए जा रहे थे।  इसका जिक्र भी बीते दिनों की गई एक शिकायत में किया गया था। हालांकि एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है। विवेचना के दौरान अब इसे लेकर भी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नेपाल सीमा से सटे इलाके से सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला...SP के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार