पीलीभीत: नेपाल सीमा से सटे इलाके से सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला...SP के आदेश पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  नेपाल सीमा से सटे गांवों में पिछले कई दिनों से सामने आ रहे धर्म परिवर्तन के आरोपों पर प्रशासनिक अधिकारी जांच के बाद कोई साक्ष्य न मिलने की बात कहते रहे। यह दावा किया जाता रहा कि किसी ने भी इस बात को स्वीकार नहीं किया। मगर, अब इस तरह के एक मामले में एसपी के आदेश पर क्षेत्र की एक महिला की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। 

जिसमें आठ नामजद और चार दर्जन अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपी बनाया है। क्षेत्र की एक महिला की ओर से हजारा थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें बताया है कि गांव के ही सतमान सिंह, बलवंत सिंह पुत्र चरन सिंह, अर्जुन सिंह, पादरी मलकीत सिंह पुत्र समत सिंह, सुरजीत सिंह, सुमित्रा कौर, बलवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह, मलकीत सिंह पुत्र सोहन सिंह उसके पति को दो लाख रुपये व मकान बनवाने का लालच देकर इसाई धर्म जबरन स्वीकार करा चुके हैं। 

मगर काफी समय बीतने के बाद भी कुछ नही दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों पर भी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा है। मगर, पीड़िता ऐसा नहीं करना चाहती है। पति को भी वापस अपने धर्म में लाना चाहती है। आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए उसका घर भी गिरा दिया। लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो गावं में रहने नहीं दिया जाएगा। 

ऐसे में परिवार समेत खेत पर बने घर पर रहकर गुजर बसर कर रही है। आरोपी गांव की तरफ नहीं आने दे रहे हैं। 12 मई की सुबह साढ़े दस बजे वह अपनी नाबलिग पुत्री संग घर पर थी। इस बीच आरोपी अपने तीन-चार दर्जन अज्ञात महिला पुरुष साथियों संग आए। धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बेटी के साथ अभद्रता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। 

आरोप है अर्जुन सिंह और मलकीत सिंह उसे खेत में खींच ले गए और दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह बेटी को बचाया। मगर आरोपी ने बेटी के सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव कराने पर उनकी भी पिटाई की। पुलिस ने मामले में आठ नामजद और तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ  बीएनएस की धारा 76, 115(2), 333, 351 (1), 191 (2), पाक्सो एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: LIU सिपाही से लाखों की ठगी...परिचितों ने ही झांसा देकर ऐंठी मोटी रकम, अब FIR

संबंधित समाचार