इजरायलः बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हूती ने ली अटैक की ज़िम्मेदारी, कहा- हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का किया उपयोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सना/यरूशलम। यमन के हूती समूह ने गुरुवार रात कहा कि उसने मध्य इजरायल में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक नया बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है, जिसे कथित तौर पर रात में इज़रायली रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया था। 

हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक बयान में कहा, “हमने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करके बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर एक गुणात्मक सैन्य अभियान चलाया।” 

प्रवक्ता ने कहा कि “बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई नेविगेशन पर प्रतिबंध लगाने के लिए हूतियों का अभियान” तब तक जारी रहेगा जब तक कि इज़रायल गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी एन्क्लेव के खिलाफ़ अपना आक्रमण और नाकाबंदी समाप्त नहीं कर देता। इससे पहले रात में इज़रायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यमन से दागी गई एक मिसाइल को रोक दिया। 

प्रक्षेपण के बाद, आईडीएफ ने मध्य इज़रायल के क्षेत्रों में निवासियों को एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन अलर्ट जारी किया। लगभग दो मिनट बाद, उन क्षेत्रों में सायरन सक्रिय हो गए, जिससे निवासियों को आश्रय लेना पड़ा। इज़रायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम ने बताया कि कुछ मामलों में घबराहट और आश्रय की ओर भागते समय लोगों के घायल होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खोली पाक की पोल, कहा- 'भोलारी एयरबेस पर गिरीं 4 ब्रह्मोस मिसाइलें, तबाह हुआ AWACS'

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज