Playoffs के लिए LSG के खिलाड़ियों ने Galaxy Stadium में खेला अभ्यास मैच, टीम से जुड़े पंत
लखनऊ, अमृत विचार। कप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) से जुड़ गए। उन्होंने टीम के साथ गुरुवार को गैलेक्सी स्टेडियम पर अभ्यास भी किया। अभ्यास सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद रहे। तकरीबन दो बजे स्टेडियम पहुंची टीम ने पहले आधे घंटे वार्म अप किया। उसके बाद खिलाड़ियों ने यहां पर मैच खेला।
टीम प्रबंधन के अनुसार टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी भी अगले दो दिन में टीम से जुड़ जायेंगे। 19 मई को होने वाले मुकाबले के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के भी लखनऊ पहुंचने की संभावना है। वहीं गैलेक्सी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते दिखे।
सनराइजर्स को मात दे चुकी एलएसजी टीम की तैयारी को देख ऐसा लगा कि वह मेहमान टीम को हल्के में नहीं लेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान पंत ने गगनचुंबी छक्के लगाये और खुद के फार्म में आने के संकेत दिए। इसके अलावा समद, बडोनी ने भी देर तक बल्लेबाजी में हाथ आजमायें। गेंदबाजी में राठी, शार्दुल, और मयंक पर टीम प्रबंधन की नजरें टिकी रही।
ये भी पढ़े : Play-offs की दौड़ में खलेगीं इन खिलाड़ियों की कमी, गुजरात के बटलर और KKR के लिए नहीं लौटेंगे मोईन अली
