कानपुर: लॉजिस्टिक पार्क चोरी मामले में 50 हजार का इनामी काला लोहार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कल्याणपुर/कानपुर, अमृत विचार। पनकी लॉजिस्टिक्स पार्क से चार करोड़ रुपए कीमत की निकिल से भरा कंटेनर चोरी के मामले में फरार चल रहे 50000 का इनामिया रमेश उर्फ काला लोहार को पनकी पुलिस व सर्विलांस टीम ने लोकल क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई कर लगभग 50 किलो निकिल के साथ धर दबोचा।

इस मामले में पनकी पुलिस लॉजिस्टिक पार्क के डीजीएम समेत छह आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है।पनकी स्थित लॉजिस्टिक पार्क से 16 मार्च की देर रात ट्रक पर लदा कंटेनर चोरी हो गया था। जो यार्ड से 300 मीटर दूर खाली खड़ा मिला था। कंटेनर में लोड 23.33 टन निकिल प्लेट (कीमत लगभग चार करोड़) शातिर पार कर ले गए थे। पुलिस की जांच में हरियाणा के तीन सगे भाइयों समेत 11 लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी।

आरोपितों की तलाश में जुटी पनकी पुलिस व सर्विलांस टीम ने शनिवार को हरियाणा की लोकल क्राइम ब्रांच (सीआईए) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 50 हजार का इनामी रमेश उर्फ काला लोहार को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस लॉजिस्टिक पार्क के डीजीएम मनीष सहाय, हरियाणा भिवानी निवासी कृष्ण सिंह व राजकुमार, हिसार अलीपुर के ईश्वर सिंह, दिल्ली के विनय शुक्ला व रोहतक निवासी सुमित को पहले ही जेल भेज चुकी है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के मास्टरमाइंड संदीप लोहार भाई मंजीत लोहार, सोनू व बादशाह अभी भी फरार है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार