लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र में सोमवार की शाम बेहजम तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे गांव मरखापुर निवासी (45) वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना खीरी के गांव मरखापुर निवासी देवेंद्र ने बताया कि सोमवार की शाम उनके पिता कृष्ण कुमार राज घर से गांव साडीनामा जा रहे थे। शाम करीब 7.15 बजे बेहजम तिराहे से 300 मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: व्यापारी के मुख्य अकाउंटेंट ने की 15 लाख रुपये की हेराफेरी, FIR