लखीमपुर खीरी: ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या...दस दिन पहले शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव के गांव मल्लपुर गड़रिया निवासी एक ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह बुधवार की शाम टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। गुरुवार की सुबह उसका शव गडरिया तिराहे के पास एक खेत से बरामद हुआ। शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि दस दिन पहले शराब को लेकर हुए विवाद में उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गांव मल्लपुर गड़रिया निवासी ट्रक ड्राइवर मोनू दीक्षित (21) पुत्र वीरेंद्र दीक्षित बुधवार को घर से बाहर टहलने के लिए गए थे। इसके बाद घर वापस न आने पर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नही चल सका। गुरुवार की सुबह बच्चे आम की बाग की तरफ अमिया बीनने के लिए जा रहे थे। तभी मोनू का शव गडरिया तिराहे से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा देखा। बच्चों ने गांव पहुंचकर शव पड़े होने की सूचना दी। इस पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव मिलने की सूचना पार परिजन भी आ गए। शव मोनू दीक्षित का देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान और सिकंद्राबाद चौकी प्रभारी आशीष सेहरावत भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। परिवार वालों के साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले शराब को लेकर मोनू दीक्षित का विवाद हुआ था। इसी रंजिश में उसकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। शव पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस भी पिटाई से मौत होने की बात से इन्कार नहीं कर रही है। हालांकि उसका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।
चार संदिग्धों से पुलिस ने शुरू की पूछताछ
ट्रक ड्राइवर मोनू का शव मिलने से लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने परिवार वालों के शक जताने पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे वह पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। उसका कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है। एसओ नीमगांव आलोक कुमार धीमान ने बताया कि शव पर चोट के निशान मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है।
