बदायूं: खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजार कोल्ड ड्रिंक के लिए सैंपल
बदायूं, अमृत विचार। मिलावटी खाद्य पदार्थ और एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बिक्री की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग छापामार अभियान चला रहा है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बाजारों में प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, छेना मिठाई सहित छह खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए। लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव ने बताया कि जिले में विशेष अभियान चल रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 6 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। कस्बा सहसवान से जहांगीराबाद प्रतिष्ठान से आइसक्रीम का नमूना लिया। बिल्सी बाजार से कोल्ड ड्रिंक्स से कार्बोनेटेड शीतल पेय, मैंगो फ्रूट जूस का सैंपल लिया। कस्बा वजीरगंज के बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान से एनर्जी ड्रिंक, शहर के बाजार से मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई और आइसक्रीम का सैंपल लिया। लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह तोमर, आजाद कुमार एवं माता शंकर बिन्द मौजूद रहे।
