लखीमपुर खीरी: 43 दुकानदारों को नगर पंचायत ने भेजा नोटिस...व्यापारियों में फैला आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। कस्बे के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर की दुकानों पर वर्षों से काबिज 43 दुकानदारों को नगर पंचायत ने नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियों ने चेयरमैन और ईओ से नाराजगी जताते हुए नोटिस देने के विरोध जताया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी नोकझोंक हुई।

ईओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में वर्षों से दुकानदार काबिज है। बिना अनुमति के दुकानदारों ने वहां पर दो मंजिल मकान आदि बना लिया है। इसके अलावा मंदिर को पांच सौ रुपये से अधिक किराया नहीं दिया जा रहा है, जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को किराए पर दे रखा है। उनसे पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह किराया वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं कई दुकानदार ठेला आदि  दुकान के सामने लगाने के लिए दो से तीन हजार रुपये महीने की वसूली करते हैं। 

नगर पंचायत ने अवैध तरीके से काबिज सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। नगर पंचायत की नोटिस आने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इससे नाराज तमाम व्यापारी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य और वहां मौजूद पूर्व प्रधान पति रामकुमार से उनकी काफी नोंकझोंक हो गई। मौके पर मौजूद ईओ ने व्यापारियों से अपने दस्तावेज आदि लाने को कहा। तब जाकर व्यापारी शांत हुए और वापस लौटे। उधर मंदिर कमेटी का अध्यक्ष बनने के लिए भी कुछ लोगों में होड़ मची है।

संबंधित समाचार