खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून, अमृत विचार: उत्तरकाशी जनपद में रविवार सुबह एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गयी। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील बडकोट क्षेत्र अन्तर्गत, कुर्सिल नगाणगांव मोटर मार्ग पर एक मैक्स बुलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। उन्होंने बताया कि वाहन में केवल चालक ही था, जिसकी मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान संतोष (26) पुत्र बूटाराम निवासी ग्राम स्यालब, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

संबंधित समाचार