European Union पर ट्रंप के बदले सुर, व्यापार समझौते पर 50% टैरिफ किया कम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

न्यूयॉर्क/ब्रुसेल्स। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की ओर से विस्तार का अनुरोध किए जाने के बाद रविवार को यूरोपीय संघ से आयात पर प्रस्तावित 50% टैरिफ को 9 जुलाई तक स्थगित करने पर सहमति जताई है। 

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन द्वारा विस्तार का अनुरोध किए जाने के बाद श्री ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा “ऐसा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।” उन्होंने लिखा “वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीर बातचीत करना चाहती हैं।

news post  (12)

एक्स पर लिखते हुए, यूरोपीय संघ प्रमुख ने इस कॉल को ‘अच्छा’ बताया और कहा “यूरोप तेजी से और निर्णायक रूप से बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।” 

news post  (13)

इससे पहले, शुक्रवार को श्री ट्रंप ने कहा था कि यूरोपीय संघ के साथ बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है और एक जून से सभी यूरोपीय संघ आयात पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इस पर यूरोपीय संघ अधिकारियों और सदस्य देशों ने नाराजगी जताई तथा चेतावनी दी कि ऐसी दबाव की नीति से ट्रांसअटलांटिक व्यापार वार्ता खतरे में पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़े : पाक-तुर्किये भाई-भाई! शरीफ-एर्दोआन ने मुलाकात कर दोहराया रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का संकल्प

संबंधित समाचार