प्रयागराज : उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा 2027 में सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी में अभी कोई चर्चा नही, बोले- विकास और शिक्षा बीजेपी की सरकार में है

प्रयागराज : अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के अकेले दम पर पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है । विपक्षी दल जहां इसे एनडीए गठबंधन में फूट करार दे रहे हैं। तो वहीं बीजेपी सहयोगी दलों के बयान से असहज महसूस कर रही है।

‌ हालांकि प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सहयोगी दलों की इस बयानबाजी को लेकर आज प्रयागराज में सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि यह बयान वीरों का काम है अपने स्तर से जो बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव कोई राजनीतिक दल अकेले लड़ेगा या मिलकर लड़ेगा। इसकी अभी बीजेपी में कोई चर्चा नहीं हुई है। 

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने 2022 में भी इसी तरह का सपना देखा था। 2022 में सपा के 400 से ज्यादा विधायक जीत रहे थे लेकिन जब रिजल्ट आया तो सपा 100 विधायकों पर सिमट गई। उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज से घोषणा कर सकता हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी गुंडों,माफियाओं, अपराधियों और लठैतों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लोगों में डर रहता है। उन्होंने दावा किया है कि कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बीजेपी की सरकार में है। सुशासन और राम राज भाजपा की सरकार में है। विकास और शिक्षा बीजेपी की सरकार में है। रोजगार बीजेपी की सरकार में है। उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में शानदार काम किया है। ‌डिप्टी सीएम ने कहा है कि हम इन उपलब्धियों और संगठन की ताकत के बल पर 2027 में 2017 दोहराएंगे। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले सर्जिकल स्ट्राइक फिर एयर स्ट्राइक से बौखलाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ऑपरेशन सिंदूर से बौखलागई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के बयान बाजी के मुद्दे पर पूरी कांग्रेस पार्टी एक मत नहीं है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के ऐसे नेता है जो अभी सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर कई देशों में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने गए हैं। उन्होंने कहा कि जो देशभक्त नेता है वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। देश की सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ चुने हुए लोग राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के सीता रमैया जैसे लोग पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं। पाकिस्तान की सरकार और उनकी सेना के प्रवक्ता बनते हैं।
 संभल शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्धीकी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि कौन क्या कह रहा है मैं इस पर नहीं जाता हूं। उन्होंने कहा है कि लेकिन यह मामला अदालत में है। उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं। इस मामले में भी लोगों को न्यायालय की फैसले का इंतजार करना चाहिए। संभल दंगे के दोषी सांसद को जेल भेजे जाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि निश्चित तौर पर जो दोषी होंगे जेल जाएंगे उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस देश में और समाजवादी पार्टी प्रदेश में सत्ता वियोग से ग्रसित हैं। यह ऐसे रोगी हो गए हैं जो सत्ता के बिना जी नहीं सकते हैं सत्ता के बिना बेचैन हैं। इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : बेसिक स्कूलों की तेजी से बदल रही तस्वीर, बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का शुभारंभ

संबंधित समाचार