प्रयागराज : बेसिक स्कूलों की तेजी से बदल रही तस्वीर, बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Launch of schemes of Basic Education Department: बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण शैक्षिक परियोजनाओं के शुभारंभ और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में बेसिक स्कूलों की तस्वीर तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण,अलंकार योजना और अभ्युदय योजनाओं से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और बेसिक स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। सभी 75 जिलों में इसको लेकर कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पहले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कोई अपने बच्चों का दाखिला नहीं करना चाहता था लेकिन हमें गर्व और खुशी है कि आज निजी क्षेत्र के विद्यालयों से नाम कटवा कर बच्चे बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार में तेजी से बेसिक शिक्षा में सुधार हो रहा है। बेसिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, शौचालय और बाउंड्री वाल की व्यवस्था हो गई है। ‌ स्कूलों में हरियाली की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों को बधाई दी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भी रखा है। उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष में भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का अभी चार वर्ष बाकी है। मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु भी बनेगा और भारत विकसित और सशक्त राष्ट्र भी बनेगा। उन्होंने कहा है कि भारत शिक्षित और सामरिक महाशक्ति भी बने। शिक्षा से ही विकास का मार्ग होता है। 

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ/लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में जिला पंचायत सभागार परिसर में किया गया। डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्य ने जिला पंचायत सभागार में जनपद प्रयागराज के बीएसए  प्रवीण कुमार तिवारी के कार्यकाल लगभग चार वर्ष की बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का बटन दबाकर विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डिप्टी सीएम ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। डिप्टी सीएम ने  शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों एवं अन्य लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्मार्ट क्लास संचालन के लिए कम्पोजिट विद्यालय घाटमपुर कौड़िहार-1 के सहायक अध्यापक  प्रभाशंकर शर्मा, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कम्पोजिट विधालय पालपुर चाका की प्रधानाध्यापिका श आभा को प्रशस्ति पत्र, यूपीएस थरवई सोरांव आशा देवी टेबलेट, समर कैम्प संचालन के लिए यूपीएस खेस्का करछना  रूशदा नाहिद को प्रशस्तिपत्र, निपुण विकास खण्ड के लिए  क्षमाशंकर पाण्डेय बीईओ कौड़िहार को प्रशस्ति पत्र, निपुण स्कूल के लिए प्राथमिक विधालय मलाकहरहर 1 कौड़िहार प्रधानाध्यापिता  गरिमा मेहरोत्रा को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमिश्नर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विधायकगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : गर्लफ्रेंड के विवाद में छात्रों में मारपीट, बम से हमला, एक घायल

संबंधित समाचार