Prayagraj News : गर्लफ्रेंड के विवाद में छात्रों में मारपीट, बम से हमला, एक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Fight between students in Prayagraj: सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार की देर शाम बीएचएस के सामने छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसी बीच एक गुट की ओर से देसी बम से हमला कर दिया गया। बम से एक छात्र आंशिक रूप से चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन - चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार इंटरमीडिएट के एक छात्र की एक युवती से दोस्ती थी। कुछ दिनों से दोनों में बातचीत बंद हो गई।  युवती की दूसरे छात्र से दोस्ती हो गई। इसको लेकर दोनों छात्र में तनातनी चल रही थी।

रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक बाइक से तीन युवक जा रहे थे। जैसे ही वह बीएचएस के मुख्य गेट के पास पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए दूसरे गुट के लोगों ने रोक लिया। बाइक रुकते ही मारपीट शुरू कर दी। एक हमलावर ने उसके ऊपर बम चलाया। इसकी चपेट में आने से ऋषि जख्मी हो गया। बम के धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। राहगीर ठहर गए। साथी युवक ऋषि को इलाज को लेकर हॉस्पिटल भागे। बम चलने की सूचना मिली तो सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर सफेद रंग की एक बाइक खड़ी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक युवक को मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ें:- हादसे के 13वें दिन जिंदगी की जंग हार गई शिवानी : कस्तूरबा स्कूल में मल्टीपल हैंडवॉश गिरने से हुई थी घायल

संबंधित समाचार