प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा कल, इन बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

शैलेश अवस्थी,कानपुर l जिस चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सम्बोधित करेंगे, वह देश में हरितक्रांति की सूत्रधार है और इसका नाम महान क्रन्तिकारी के नाम पर है ल इस कृषि विश्वविद्यालय की नीव तो 1837 में ही पड़ गई थी, जब देश में भयंकर अकाल पड़ा था l

news post  (36)

तब के अंग्रेज कलेक्टर ने इसी स्थान पर एक बड़ा तालाब खुदवाया और बाद में इसका बड़ा हिस्सा पाट कर 1883 में पहला कृषि कालेज बना और फिर 1975 में विश्वविद्यालय l इसका और यहां के कृषि वैज्ञानियों का हरितक्रांति में बहुत बड़ा योगदान रहा l यहीं से गेहूं की के-68, के-65,शेखर, इंदिरा, अटल सहित सैकड़ों प्रजातियां इज़ाद हुईं, जिसने देश को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया l इसके कुछ दूर बिठूर में 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल नाना साहब के नेतृत्व में फूंका गया था 

news post  (37)

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर आकर विकास, सेना के शौर्य और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात करेंगे l वह बताएंगे कि किस तरह सेना ने 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर उसे घुटनों पर ला दिया l वह यह भी बता सकते हैं ऑपरेशन सिंदूर अभी ज़ारी है, लेकिन यदि अब पाकिस्तान और आतंकियों ने हिमाकत की तो उसे युद्ध मानकर उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा l 

news post  (35)

कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे 

वह पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को याद कर उनके परिवार के प्रति संवेदना जताएंगे l वह बता सकते हैं कि बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को किस तरह उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी l वह विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस का बिना नाम लिए उस पर निशाना साधते हुए उसकी भी चुटकी ले सकते हैं l वह देश और कानपुर से जुड़े महापुरुषों और क्रांतिकारियों का ज़िक्र कर उन्हें नमन कर सकते हैं l 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस है तो गणेश शंकर विद्यार्थी का भी नाम ले सकते हैं l 

यूपी में 47600 करोड़ विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

47600 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद विकसित भारत में यूपी के बड़े योगदान की की चर्चा के साथ योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा करेंगे l यह भी बताएँगे कि डबल इंजिन की सरकार किस तेज़ी से विकास के नित नए मानक गढ़ रही है l महिलाओं सहित हर तबके का विकास हो रहा है सभा स्थल पर तिरंगे और भगवा झंडे छाये रहेंगे l भरे पंडाल में मोदी-मोदी के नारों के बीच सेना के शौर्य और आपरेशन सिंदूर के पोस्टर लहरेंगे l इस तरह अपने कोई 45 मिनट के उद्बोधन में मोदी देश, प्रदेश और कानपुर से जुड़े प्रसंगों की चर्चा कर जनमानस का दिल जीतने की कोशिश करेंगे l


ये भी पढ़े : कानपुर : शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, परिजनों से मिलकर कही ये बात

संबंधित समाचार