ओटीपी आया नहीं, खाते से उड़ा डाले 49 हजार

ओटीपी आया नहीं, खाते से उड़ा डाले 49 हजार

रुद्रपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से बिना कोई ओटीपी दिए ही हजारों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है, जबकि इससे पहले भी खाते से रकम निकलने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार शांति कॉलोनी निवासी हरबंस लाल ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है। उन्होंने बताया कि 19 मई 2025 को जब वह बैंक गया और खाते की पड़ताल की तो पता चला कि खाते से पांच हजार सहित 49.99 हजार रुपये बिना किसी ओटीपी आए ही खाते से निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा तकनीक का प्रयोग कर खाते से रकम निकालने का यह कृत्य किया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर