Yamaha अपने कस्टमर्स के लिए लाया शानदार प्रोग्राम, 5 साल का Roadside Assistance कार्यक्रम किया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चेन्नई। इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) ने भारत में अपने परिचालन के 40 साल पूरे करने के अवसर पर पांच साल का रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) कार्यक्रम शुरू किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि पांच साल के लिए सिर्फ 975 रुपये में उपलब्ध, विस्तारित आरएसए कार्यक्रम पूरे देश में चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करता है, जो सड़क पर होने वाली कई तरह की आपात स्थितियों को कवर करता है। 

कार्यक्रम के प्रमुख लाभों में ब्रेकडाउन या दुर्घटना के मामले में टोइंग सहायता, बैटरी जंपस्टार्ट सहायता, फ्लैट टायर सहायता, छोटी-मोटी समस्याओं के लिए रनिंग रिपेयर सेवाएँ और आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता शामिल हैं। यह नई पहल यामाहा के हाल ही में घोषित 10-वर्षीय कुल वारंटी कार्यक्रम का पूरक है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि ये पेशकशें यामाहा के स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयास को दर्शाती हैं कि सवार अपनी यात्रा के हर चरण में समर्थित और सुरक्षित महसूस करें। 

ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के मामले में टॉप पर आया यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र को छोड़ा पीछे