बदायूं : दवा लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, दो घायल
शनिवार दोपहर बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। अपनी दवा लेने के लिए पति और बेटे के साथ बाइक से शहर आ रही महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पति और बेटे को भर्ती कराया है।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव संजयपुर बालजीत निवासी वीरावती (60) की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। उनकी दवा चल रही थी लेकिन आराम नहीं मिला। जिसके चलते वह अपने पति वीरेंद्र और बेटे मुनीश के साथ दवा लेने के लिए शहर के निजी अस्पताल आ रही थीं। शनिवार दोपहर बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वीरावती की मौके पर मौत हो गई जबकि पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज जाया गया। जहां चिकित्सक ने वीरावती को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।
कार की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल
जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव गेउंडी निवासी अरविंद (25) अपनी पत्नी मोहिनी और बेटे केशव के साथ अपनी बहन के घर सिलहरी क्षेत्र में आए थे। जहां से वह अपने बहनोई जगवीर के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे। गांव सिलहरी के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आई कार ने उनकी और एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। हादसे अरविंद, मोहिनी, केशव और दूसरी बाइक पर सवार वजीरगंज निवासी राजेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर अरविंद को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अरविंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: मेंथा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की न्यायिक जांच की मांग
