उत्तराखंड की धाकड़ IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर हर कोई हैरान 

उत्तराखंड की धाकड़ IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर हर कोई हैरान 

उत्तराखंड, अमृत विचार : उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अफसर रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रचिता जुयाल उत्तराखंड के तेज-तर्रार पुलिस अफसरों में शुमार हैं। एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने एक दरोगा को ट्रैप करके जेल भिजवाया। उनके एक्शन से विजिलेंस में आम लोगों का भरोसा बढ़ा। इसी बीच उनका इस्तीफा सुर्खियों में आ गया। रचिता ने निजी कारणों से वॉलेंट्री रिटायरमेंट  (वीआरएस) लेने का हवाला देते डीजीपी और मुख्य सचिव को इसकी प्रति भेजी है। हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम मुहर केंद्र से लगेगी। लेकिन राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। 

2025 (12)

रचिता जुयाल ने डांसर राघव जुयाल के भाई और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी की है। आईपीएस बनने के बाद रचिता दूसरी बार अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में छाई थीं। दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही। कोविड के दौरान इनकी मुलाकात हुई। उस वक्त यशस्वी जुयाल समाजसेवा में जुटे थे। रचिता कानून व्यवस्था संभाले थीं। धीरे-धीरे दोनों की बॉंडिंग मजबूत होती गई और बाद में इन्होंने शादी कर ली। 

2025 (13)

रचिता जुयाल ने वर्ष 2015 में पहले ही प्रयास में देश की सबसे मुश्किल परीक्षा-यूपीएससी में 215वीं रैंक हासिल की थी। चूंकि उनकी परवरिश पुलिस परिवार में हुई। रचिता के पिता इंस्पेक्टर थे। परिवार के दूसरे सदस्य भी पुलिस सेवा में रहे हैं। घर में वर्दी की चमक देखकर उनमें भी पुलिस अफसर बनने का जुनून पैदा हुआ। देहरादून से बीबीए और एमबीए करने के बाद रचिता ने घर पर यूपीएससी की तैयारी का फैसला किया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर दिखाई। 

2025 (14)

रचिता, राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले की कप्तान रहीं। लेकिन दस साल की सर्विस में ही उनके इस्तीफे की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।  राज्य में ये खबर हर किसी की जुबान पर आम है। हालांकि रचिता जुयाल ने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताए हैं। उनके पति यशस्वी जुयाल मुंबई में रहते हैं।

यह भी पढ़ेः नए डीजीपी पर अखिलेश यादव की टिप्पणी, बोले- ‘डबल इंजन’ मिलकर एक अधिकारी नहीं चुन सकते 

ताजा समाचार