खत्म हुआ RCB के 18 सालों का इंतजार, भावुक हुए विराट कोहली, बोले- 'आज बच्चे की तरह सोऊंगा', देखें फोटो
Virat Kholi IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भावुक नजर आए। अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी में कोहली ने कहा, "मैंने इस टीम को अपनी जवानी से लेकर पूरा अनुभव तक सब कुछ समर्पित किया है। मेरा दिल और आत्मा पूरी तरह बेंगलुरु के लिए है।"
2.png)
विराट का दिल छूने वाला बयान
आरसीबी की जीत पर विराट ने कहा, "यह जीत उतनी ही फैंस की है, जितनी हमारी। आईपीएल को 18 साल हो चुके हैं, और मैंने इस टूर्नामेंट को अपनी जवानी से लेकर अपने सुनहरे दौर तक सब कुछ दे दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा।" उन्होंने बताया कि मैच की आखिरी गेंद के बाद वह भावुक हो गए थे।
3.png)
एबी डी विलियर्स को दी खास श्रद्धांजलि
विराट ने अपने करीबी दोस्त और पूर्व साथी एबी डी विलियर्स की तारीफ करते हुए कहा, "एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया, वह अद्भुत है।" कोहली ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले डी विलियर्स से कहा था, "यह जीत आपकी भी है, और मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ इस जश्न में शामिल हों।"
3.png)
कोहली ने यह भी कहा कि रिटायरमेंट के चार साल बाद भी एबी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं और वह इस जीत के जश्न में पोडियम पर हमारे साथ खड़े होने के हकदार हैं।
3.png)
'आज बच्चे की तरह सोऊंगा'
विराट ने कहा, "मैं तब तक आरसीबी के लिए खेलूंगा, जब तक मुझे आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा। मैं अपनी आखिरी सांस तक इस टीम को सब कुछ देना चाहता हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि आज वह बिना किसी चिंता के, एक बच्चे की तरह चैन की नींद सोएंगे।
3.png)
