World Environment Day 2025: रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग 500 से ज्यादा पेड़ लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई । बॉलीवुड स्टार ,फिल्ममेकर और पर्यावरण प्रेमी रणदीप हुड्डा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपनी अभिनेत्री और उद्यमी पत्नी लिन लैशराम के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क के पास गांववालों के साथ पेड़ लगाकर जंगलों के संरक्षण के लिए एक अहम कदम उठाया। रणदीप, जो एक बेहतरीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं, हमेशा पर्यावरण संरक्षण का समर्थन करते आए हैं। उन्होंने इस खास दिन को भारत की प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और विस्तार के लिए एक योगदान के रूप में चुना। उनकी वन्यजीवों के प्रति लगाव और पर्यावरण संरक्षण में गहरी आस्था ने उन्हें हमेशा से इसके लिए प्रेरित किया है। 

इस अवसर पर रणदीप ने कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस सिर्फ कैलेंडर पर एक तारीख नहीं है। यह हमें याद दिलाता है कि हमने प्रकृति को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे ठीक करने के लिए हमारे पास ज़्यादा वक्त नहीं है। जंगल हमारे ग्रह के फेफड़े हैं, और इनके बिना वह समृद्ध जैव विविधता नहीं बच पाएगी, जिसे हम अक्सर हल्के में ले लेते हैं। मेरा वन्यजीवों से जुड़ाव हमेशा आध्यात्मिक रहा है और हर बार कान्हा आने पर इस ज़िम्मेदारी की अहमियत और भी बढ़ जाती है।” रणदीप ने कहा, 'पेड़ लगाना एक छोटा काम लग सकता है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। 

एक पेड़ हमें छांव, खाना, ऑक्सीजन और संतुलन देता है। ठीक वैसे ही जैसे प्रकृति हमें बिना किसी स्वार्थ के सब कुछ देती है। मेरी पत्नी लिन और मैं खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हम इस खूबसूरत इकोसिस्टम की रक्षा के लिए थोड़ा सा योगदान दे पा रहे हैं। जंगल और वन्यजीव एक-दूसरे पर निर्भर हैं, और दोनों का साथ में फलना-फूलना ज़रूरी है। मैं सभी से अपील करता हूं कि सिर्फ इस दिन को ही नहीं, बल्कि हर दिन प्रकृति की रक्षा का संकल्प लें। हमें प्रकृति की जरूरत है। प्रकृति को हमारी नहीं।

ये भी पढ़े : Hina Khan Wedding: हिना खान ने दुल्हन बनकर फैंस को दिया सरप्राइज, अपने ब्वायफैंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई

 

संबंधित समाचार