ईरान ने अमेरिकी यात्रा प्रतिबंध की निंदा की, कहा- शत्रुतापूर्ण और भेदभावपूर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तेहरान। ईरान ने शनिवार को ईरान सहित कई देशों के नागरिकों को लक्षित करने वाले अमेरिका के नए यात्रा प्रतिबंध की कड़ी निंदा की, और इस कदम को “ईरानियों के प्रति गहरी शत्रुता का स्पष्ट संकेत” बताया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘इराना’ द्वारा रिपोर्ट किए गए एक बयान में अमेरिकी सरकार के फैसले की निंदा की, जिसमें जोर दिया गया कि प्रतिबंध केवल राष्ट्रीयता और धर्म के आधार पर व्यक्तियों को लक्षित करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसी नीतियां भेदभावपूर्ण मानसिकता को दर्शाती हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों का उल्लंघन करती हैं, जिसमें गैर-भेदभाव और मानवाधिकारों के सम्मान के सिद्धांत शामिल हैं। बयान में संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार निकायों से वाशिंगटन के “एकतरफा और भेदभावपूर्ण उपायों” का सार्वजनिक रूप से विरोध करने का आह्वान किया गया। इसने यह भी पुष्टि की कि ईरान अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने और अमेरिकी प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाइयों के परिणामों का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए बुधवार शाम को कुछ देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने संबंधी घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ेः अंबानी ने शिक्षण संस्थान ICT को दिया 151 करोड़ की गुरू दक्षिणा, बोले- ‘राष्ट्र गुरु - भारत का गुरु’

संबंधित समाचार