पवन कल्याण ने फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग पूरी, 25 सितंबर को होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट ने यह ज़बरदस्त अपडेट अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया। 

कैप्शन में लिखा गया है, “गंभीरा के लिए पैकअप… रिलीज़ के लिए तैयार हो जाइए… 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। #ओजीसितंबर 25 सुझीत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओजी’ एक हाई-वोल्टेज सिनेमा धमाका होने वाली है, जिसमें पावर स्टार पवन कल्याण निभा रहे हैं सबकी चर्चा में छाए किरदार ‘गंभीर’ की भूमिका। 

इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियांका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी जैसे दमदार सितारे भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे, और म्यूज़िक का जादू रच रहे हैं जबरदस्त एस थमन। आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले दानय्या गरु और कल्याण दासरी ने फिल्म ओजी को प्रोड्यूस किया है। 

यह भी पढ़ेः Rinku Singh and Priya Saroj engagement LIVE: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, सपा सांसद की आंखों से छलके खुशी के आंसू

संबंधित समाचार