राष्ट्रीय खेल की विजेता भार्गवी ने 5 स्वर्ण जीतकर फिर मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: एसएफआई (स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में रविवार को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंततरर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के मानसखंड स्विमिंग पूल में आयोजित नेशनल टीम चयन तैराकी प्रतियोगिता में हल्द्वानी की भार्गवी रावत ने शानदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।  गोविंदपुरम बिठौरिया नंबर-1 की निवासी और  वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 वीं की छात्रा भार्गवी ने विभिन्न वर्गों में कुल 5 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।   

उन्होंने पांच पदकों के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगामी नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 22 से 26 जून तक उड़ीसा में आयोजित होगी। भार्गवी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, विद्यालय और पूरे शहर में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि भार्गवी ने राष्ट्रीय खेलों में मॉर्डन पेंटाथलॉन और ट्राइथलॉन में भी पदक जीते थे। एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को तैयार हैं। 


इन पांच श्रेणियों में जीता पदक

50 मीटर फ्री स्टाइल – स्वर्ण पदक

50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – स्वर्ण पदक

100 मीटर फ्री स्टाइल – स्वर्ण पदक

200 मीटर फ्री स्टाइल – स्वर्ण पदक

100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – स्वर्ण पदक

संबंधित समाचार