छत्तीसगढ़ में भी मंडरा रहा कोरोना संकट, रायपुर बन रहा हॉटस्पॉट, मिले सबसे अधिक केस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के छह नए मामले सामने आने से प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई। सक्रिय मामलों में से 40 का इलाज होम आइसोलेशन में जारी है। प्रदेश में कोरोना के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के बाद अब बालोद जिला भी कोरोना की चपेट में आया गया है। आंकड़ों के अनुसार होम क्वारंटाइन में 40 पीड़ित हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 31 मरीज मिले हैं। वहीं बिलासपुर में 12, दुर्ग में पांच, बालोद और बस्तर में एक-एक मरीज मिले हैं।
शुक्रवार को 1183 मरीजों की जांच की गई थी जिसमें से 17 मरीज पाजीटिव मिले थे। इनमें सर्वाधिक रायपुर में 11 लोग शामिल थे। इसके बाद बिलासपुर में पांच और दुर्ग में एक नया मरीज मिला था। सभी में सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण हल्का बुखार, सर्दी-खांसी या गले में खराश पाए गए हैं।
यह भी पढ़ेः CM योगी करेंगे महाराजा सुहेलदेव राजभर की 40 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, मनाया जाएगा 'विजय दिवस'
