देश में कोविड-19 के संक्रिय मामलों की संख्या 7 हजार के पार, 24 घंटों में 170 नये मामले, 6 मरीजों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 306 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद इस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,121 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोविड-19 से छह मरीजों की मौत हुयी। इस संक्रमण से केरल में तीन, कर्नाटक में दो और महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत हुयी है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मामलों में वृद्धि इस संक्रमण के नये उभरते वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7,एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण हो रही है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है। प्रारंभिक रुझान संक्रमण की बढ़ती संभावना की ओर इशारा करते हैं, हालांकि इस स्तर पर अस्पताल में भर्ती होने की दर अपेक्षाकृत कम है। 

केरल में कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामले सामने आ रहे हैं। मौजूदा समय में राज्य में कुल 2,223 मरीज उपचार करवा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 170 नये मामले दर्ज किए गये हैं। गुजरात में इस संक्रमण के 114 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,223 हो गयी है। दिल्ली के सक्रिय मामले बढ़कर 757 हो गये हैं। 

सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखने की अपील की है। इसके तहत मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाले इनडोर स्थानों पर जाने से बचना शामिल है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, मौसमी वायरल बुखार के भी फैलने के साथ, स्वास्थ्य पेशेवरों ने कोविड-19 को अन्य संक्रमणों से अलग करने की आवश्यकता पर बल दिया है। 

ये भी पढ़े : जगन्नाथ यात्रा के भीड़ प्रबंधन, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का संचालन देखेंगे IIT, IIM के छात्र, पुरी प्रशासन के साथ इंटर्नशिप का मौका

संबंधित समाचार