Lalu Yadav Birthday 78th : Lalu Prasad Yadav ने तलवार से 78 किलो का काटा केक, आवास पर RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रांची।  राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आज यहां चेशायर होम रांची में एक सादगीपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने किया। इस अवसर पर चेशायर होम में रह रहे बच्चों के साथ केक काटा गया तथा उन्हें नाश्ता और पढ़ाई की सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना था। रंजन यादव ने कहा कि "राजद परिवार हमेशा समाज के वंचित वर्गों के साथ खड़ा है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने जो मार्ग दिखाया है, हम उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं ,जहां समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिले। 

कार्यक्रम में डॉ. मनोज, विजय राम, विक्की यादव, क्षितिज मिश्रा, गुलशन खातून, प्रवीण कुमार, डी.के. सिंह एवं सुधीर कुमार सहित कई अन्य समाजसेवियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का समापन बच्चों की शुभकामनाओं एवं जयकारों के साथ हुआ।

ये भी पढ़े : प्रचंड गर्मी, तो कहीं भारी बारिश का लोगों पर हो रहा गहरा असर, रिपोर्ट में खुलासा-तेजी से बदल रहा भारत का मौसम

संबंधित समाचार