बहराइच में हाथियों का आतंक, गन्ने की फसल बर्बाद, नदारद रहा वन विभाग
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा सुजौली में जंगली हाथियों के आतंक से स्थानीय निवासी परेशान हैं। सुजौली के त्रिलोकीगौड़ी और टिलवा गांवों में हाथियों के झुंड ने बीती रात दर्जनों किसानों के कई एकड़ गन्ने की फसल को रौंदकर और खाकर नष्ट कर दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, वन विभाग की ओर से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, जिससे उनमें भय का माहौल है। हाथियों के आतंक के कारण किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों में विशेश्वर, कल्लू, राम प्रवेश, शियाराम, इन्द्र, मीना देवी, श्रीकृष्ण, अमित, परशुराम और संजय शामिल हैं।
हाथियों ने विशेश्वर के दो एकड़, कल्लू के एक एकड़, राम प्रवेश के एक एकड़, शियाराम के एक एकड़, इन्द्र के एक एकड़, मीना देवी के एक एकड़, श्रीकृष्ण के एक एकड़, अमित के एक एकड़, परशुराम के दो एकड़ और संजय के तीन बीघा गन्ने की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
यह मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत आता है। आस-पास के अन्य गांवों में भी हाथियों ने आतंक मचा रखा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसानों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे अपनी फसलों को बचा सकें और अपनी आजीविका सुरक्षित रख सकें। वन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ये भी पढ़े : बहराइच में CM योगी ने किया 40 फीट ऊंची महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण, बच्चों को खिलाई खीर
