Bareilly: हिंसक कुत्तों के झुंड हो रहे हमलावर...चार साल के मासूम को कई बार काटा
बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ में घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को कई बार काटा। गंभीर हालत में घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शीशगढ़ निवासी रामबाबू का चार वर्षीय बेटा राघव रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को कई बार काटा। उसकी गर्दन पर मुंह पर कई गंभीर घाव हुए हैं। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर दोपहर करीब एक बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे तो यहां बच्चे को एआरवी वैक्सीन के साथ ही एंटी रैबीज सिरम लगाया गया। हालांकि बच्चे को घर भेज दिया गया है।
बढ़ रहा एआरवी का ग्राफ
जिले में आवारा पशुओं के काटने के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इन पर रोकथाम नहीं लग रही है। तीन सौ बेड अस्पताल स्थित एआरवी केंद्र पर रोजाना 200 से 250 मरीज एआरवी लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। कई बार तो आंकड़ा 300 भी पार कर जाता है।
