Ahmedabad plane crash : डीएनए परीक्षण से 47 मृतकों की शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ahmedabad plane crash News : अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 47 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है। अब तक 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

लंदन जा रहे विमान बोइंग 787-8 (एआई 171) में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण करा रहे हैं, क्योंकि अधिकतर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉक्टर रजनीश पटेल ने बताया कि 47 डीएनए नमूने मेल खा चुके हैं और 24 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। अब तक 24 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। ये लोग राजस्थान और गुजरात के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखते थे। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। विमान बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:-यूपी में आकाशीय बिजली की मार : एक ही परिवार के चार लोगों समेत आठ की मौत

 

संबंधित समाचार