एबी डिविलियर्स से नाराज थे विराट कोहली, कई महीनों तक नहीं हुई बीच बातचीत, ABD ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बहुत अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में, जब RCB ने IPL 2025 का खिताब जीता, तब एबी डिविलियर्स अपनी पुरानी टीम का समर्थन करने अहमदाबाद पहुंचे थे। दोनों कई सालों तक RCB के लिए एक साथ खेले। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब विराट ने अपने दोस्त डिविलियर्स से पूरी तरह बात करना बंद कर दिया था। इस बात का खुलासा दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने खुद किया और बताया कि ऐसा क्यों हुआ।

एबी डिविलियर्स से क्या गलती हुई थी?

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल कुछ निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद से उनके फैंस काफी नाराज हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। उस समय एबी डिविलियर्स ने विराट का समर्थन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली इंग्लैंड सीरीज में इसलिए नहीं खेल रहे क्योंकि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने बताया कि पिछले छह महीनों से विराट फिर से उनसे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "भगवान का शुक्र है! मैंने गलती से उनके दूसरे बच्चे की खबर साझा कर दी थी, जो मेरी बड़ी भूल थी।" जब विराट ने फिर से बात शुरू की, तो डिविलियर्स को बहुत राहत मिली। इस दौरान उन्होंने विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर भी बात की।

विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर डिविलियर्स का बड़ा बयान

डिविलियर्स ने कहा कि सभी जानते हैं कि विराट अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। उन्होंने इस बारे में कोहली से बात की थी, क्योंकि वह खुद भी 2018 में संन्यास ले चुके थे। डिविलियर्स ने कहा कि कोहली का फैसला दिल से लिया गया है और वह इसमें उनका 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं। उन्हें खुशी है कि विराट अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ेः WTC 2025 Final: दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद टूटे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, इस पर फोड़ा हार का ठीकरा

संबंधित समाचार