एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द हुयीं, जानिये क्यों
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एयर इंडिया ने लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को के लिये उड़ानें रद्द कीं हैं।
दरअसल, एयर इंडिया ने मंगलवार को विभिन्न कारणों और अपने विमान बेड़े की बढ़ी हुई जांच के चलते लंदन-अमृतसर और दिल्ली-दुबई समेत छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं हैं। विमानन कंपनी के अनुसार, रद्द की गई एयर इंडिया की अन्य उड़ानें बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को हैं। इससे पहले, दिन में एयर इंडिया ने विमान की अनुपलब्धता के कारण अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान रद्द कर दी थी। विमानन कंपनी ने कहा कि वह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पूरे भारत में एयर इंडिया की सभी उड़ानों की जांच का हिस्सा है। एयर इंडिया बी 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों से ब्रिटेन और यूरोप के लिए उड़ानें संचालित करती है।
ये भी पढ़े : दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर, 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
