Monsoon in UP: कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में मानसून ने बुधवार से दक्षिणी क्षेत्रों में दस्तक दी, और अब यह धीरे-धीरे तराई, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि शुक्रवार को बारिश का दायरा और तीव्रता दोनों में इजाफा होगा।
शुक्रवार के लिए पूर्वी-दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के बांदा, झांसी, ललितपुर सहित कुल 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा, मध्य और पश्चिमी यूपी के 23 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही, प्रदेश के 55 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन सभी क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
मानसून की शुरुआत के साथ गुरुवार को फिरोजाबाद में सबसे अधिक 120 मिमी बारिश दर्ज हुई। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, बुलंदशहर, मेरठ, बरेली, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी और सुल्तानपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्र में वृद्धि देखी जाएगी।
भारी बारिश के लिए जारी अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
