पीलीभीत : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मृतक के परिवार ने लगाया जाम..जानिए पूरा मामला
अमृत विचार, पीलीभीत : पुरानी रंजिश में हमला कर ग्रामीण की हत्या करने के मामले में दूसरे दिन हंगामा हो गया। परिवार वालों ने ग्रामीणों संग जाम लगाकर नारेबाजी की। समस्त हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और परिवार को असलहा लाइसेंस देने की मांग की गई। कोतवाल ने पहुंचकर परिवार को आश्वासन देकर शांत कराया। तब जाकर जाम खुल सका।
घटना गुरुवार को हुई थी। क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा नगरिया गांव निवासी सुरेश चंद्र और उसके पुत्र देवेंद्र व जितेंद्र खेत से लौट रहे थे। इस बीच गांव के ही हरीश, रविंद्र ,उमेश ,आकाश और अजय पाल ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया। घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, वहां सुरेश चंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। शाम करीब चार बजे ग्राम रम्पुरा नगरिया से मृतक की पत्नी परिवार वालों और ग्रामीणों संग बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर स्थित रम्पुरा चौराहे पर पहुंची और जाम लगा दिया। मार्ग के बीच भीड़ बैठ गई। समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्यारोपियों के असलहा जमा कराने और मृतक के बच्चों को असलहा का लाइसेंस देने की मांग की गई।
इसके अलावा आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की गई। सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ये भी बताया कि तीन आरोपी अजय पाल, उमेश चंद्र और हरिश्चंद्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जोकि कोतवाली में हैं। इसके बाद कुछ लोग कोतवाली गए और इसकी तस्दीक की। फिर वापस आकर गिरफ्तारी की जानकारी दी। जिसके बाद जाम खुल सका। इधर, गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। करबी चालीस मिनट तक विरोध प्रदर्शन के चलते आवागमन बाधित रहा।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : अटाला के रेस्टोरेंट में आरोपित ने की थी बमबाजी
